Monday, April 21, 2025

एनएस एंटरप्राइज शोरूम का किया उद्घाटन

 




रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। किठौर रोड स्थित एनएस एंटरप्राइज लोहे के पाइप, पत्ती शोरूम का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के आयोजन में सलीम राजा सौंदत ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान पपीत चौधरी, हाजी मुन्नर, शौकीन, हनीफ, परवेज, फुरकान, बाबू, कलुआ प्रधान, मेहताब, इमरान ठेकेदार, सरताज, गुलजार, जब्बार आदि मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment