Monday, April 7, 2025

डीएम पहुंचें पंजाब नेशनल बैंक, ऋण आवेदन पत्रों की ली जानकारी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा पंजाब नेशनल बैंक आबूलेन पहुंचकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के ऋण आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि जो भी ऋण आवेदन पत्र लंबित है, उनको शीघ्र स्वीकृत करते हुए उनका वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत जो आवेदन पत्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने आवेदन पत्रों पर बैंक द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में आवेदकों से दूरभाष पर वार्ता भी की। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, एलडीएम एसके मजूमदार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment