Tuesday, April 8, 2025

पुत्री के प्रेमी को फंसाने के लिए रचा गया था डकैती का षड्यंत्र

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां डकैती डालने वाले युवक ने उसी की बेटी से विवाह रचा लिया। जानकारी में आया है कि वह युवती को घर से भगाकर ले गया और मंदिर में शादी कर ली। 

गौरतलब है कि थाना नौचंदी क्षेत्र में 25 दिसम्बर को स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां डकैती पड़ी थी। एक साल पहले इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। प्रेमी युगल ने अब अपने परिवार से खतरा बताया है।



एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी युवक हर्ष ने कहा कि लड़की के परिवार ने डकैती के झूठे केस में उसे फंसाया और जेल भिजवाया दिया। डकैती का आरोप बेबुनियाद है। हर्ष ने बताया कि डकैती उसने नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स कारोबारी के पत्नी ने अपनी बॉयफ्रेंड से बोलकर डलवाई थी। प्रेमी हर्ष मंगलवार को अपने प्रेमिका पत्नी सुप्रज्ञा संग एसएसपी ऑफिस पहुंचा और सुरक्षा की मांग की। प्रेमिका सुप्रज्ञा बोली, अपने मां-बाप से हम दोनों को अपनी जान का खतरा है। एसएसपी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment