Wednesday, April 9, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। समाजवादी पार्टी के विभिन्न संगठनों ने मिलकर एडवोकेट आदेश प्रधान के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा हुए पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचें और दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया

आदेश प्रधान एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ ऐसा झूठा बयान अपमानजनक है, घोर निंदनीय है, जबकि आज तक उत्तर प्रदेश या अन्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कोई भी चोरी का मामला या टोटी चोरी का मामला दर्ज नहीं है समाजवादी पार्टी के सभी छात्र संगठन एवं लोहिया वाहिनी संगठन एवं युवा वाहिनी संगठन, अंबेडकर युवा वाहिनी संगठन के मुख्य छात्रों ने पैदल चलकर सीएम रेखा गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगाकर चेताया रेखा गुप्ता माफी मांगे नहीं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा। नैतिकता के आधार पर रेखा गुप्ता को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज भड़ाना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आकाश भड़ाना, अभिषेक भाटी, राहुल वर्मा, अरुण पाल, नीरज कश्यप, शेरा जाट, नकुल गुर्जर स्याल, विनीत पायल, हर्ष ढाका, गौरव गुर्जर, सरदार जीतू नागपाल, मोहित किनानागर, नितिन गर्ग, भोला जाटव, निशु भाटी, अमित भाटी, नीरज प्रधान, सतेंद्र प्रजापति, निशु गुर्जर, सागर गौतम, भोला जाटव अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment