Wednesday, April 30, 2025

स्वतंत्रता सेनानी विष्णु शरण दुबलिश की मूर्ति लगवाने की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य राजेंद्र प्रसाद जाटव ने नगर पालिका परिषद मवाना के अध्यक्ष अखिल कौशिक को ज्ञापन सौंपकर नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।

जिला योजना समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जाट ने नगर पालिका मवाना के अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा कि भारतीय राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी व भगत सिंह चन्द्रशेखर आजाद के सहयोगी विष्णु शरण दुलिश की मूर्ति पुलिस चौकी पेट्रोल पम्प तिराहा मवाना पर लगाई जाए मवाना में आवारा कुत्तों व बन्दरों को पकड़कर किसी अन्य स्थान पर भिजवाया जाए। मवाना पैंठ का समाधान कर शीघ्र लगवायी जा। तहसील रोड पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर निःशुल्क लाइब्रेरी शीघ्र चालू कराई जा। इन समस्याओं का समाधान न होने पर मजबूर होकर 14 मई से आमरण अनशन, धरना प्रदर्शन तहसील मवाना में दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment