Wednesday, April 9, 2025

कचहरी परिसर में मनाया गया महावीर स्वामी जन्मोत्सव

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ कचहरी परिसर में महावीर स्वामी जन्मोत्सव समिति द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में प्रभावनl प्रसाद का वितरण किया गया प्रसाद के स्वरूप में हलवा, केले, शिकंजी, पेय पदार्थ आदि का वितरण किया गया

कार्यक्रम में पंकज जैन एडवोकेट, विशेष जैन, शुभम जैन, शुभम जैन मवाना, विशेष जैन, वरुण जैन, अतुल जैन, मुकुल जैन, अनुज जैन, तरूण जैन, एसके जैन, मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सेक्रेटरी व पूर्व अध्यक्ष व सेक्रेटरी, अधिवक्तागण मौजूद रहे सभी ने महावीर स्वामी के जन्म उत्सव की बधाई दी यह कार्यक्रम पहली बार कचहरी परिसर में किया गया पहली बार प्रधानमंत्री द्वारा णमोकार महामंत्र दिवस मनाया गया णमोकार महामंत्र को सर्वोच्च मंत्र बताया गया इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भी हुआ

No comments:

Post a Comment