Tuesday, April 8, 2025

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में समाजशास्त्र विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया। 

महाविद्यालय रोड सेफ़्टी क्लब प्रभारी प्रो. लता कुमार ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो लता कुमार ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया और इस अभियान में सहयोग करने का संदेश दिया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का विषय है, सभी को इसके नियमों का ज्ञान होना चाहिए और अपने आस पास एवं घर परिवार के लोगों को भी इन नियमों से परिचित कराना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय रोड सेफ़्टी क्लब प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया। 

आयोजन में समाजशास्त्र विभाग की 39 छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में समाजशास्त्र विभाग से प्रो. गीता चौधरी और डा मनीषा भूषण का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment