Monday, April 7, 2025

मजबूरी का फायदा उठाकर नाबालिग लड़की के साथ रेप

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। नाबालिग की मजबूरी का फायदा उठाकर लगातार उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। कंकरखेड़ा थाने पर रेप पीड़िता ने अपने साथ हुए अपराध की शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और रेप के आरोपी अजीम को अरेस्ट कर लिया है।

पीड़िता की मां ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस में शिकायत की थी। बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक युवक ने बलात्कार किया है। आरोपी पिछले 3 सालों से बेटी के साथ गलत काम कर रहा है। आरोपी अजीम पुत्र वसीम है। अजीम ने घर में बेटी को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। जब बच्ची ने शिकायत करने के लिए कहा तो आरोपी ने उसे धमकाया कि तेरी गंदी फोटो, वीडियो वायरल कर दूंगा। घरवालों को जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद से बच्ची काफी सहम गई। इस मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपी लगातार बेटी के साथ गलत संबंध बना रहा है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment