Monday, April 21, 2025

एमके भाटिया बने ‘एमएस एंटरटेनमेंट मिस एंड मिसेज इंडिया’ कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर

 


अंकित जैन

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। देश के जाने-माने समाजसेवी और उद्यमी एमके भाटिया ने हाल ही में आयोजित ‘एमएस एंटरटेनमेंट मिस एंड मिसेज इंडिया’ समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। यह भव्य आयोजन देशभर से आए प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में मिस इंडिया विजेता स्नेहा और मिसेज इंडिया विजेता प्रतिमा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस समारोह में एमके भाटिया की मौजूदगी ने आयोजन को और भी गौरवमयी बना दिया। एमके भाटिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “इस प्रकार के मंच महिलाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देते हैं। मैं आयोजकों को बधाई देता हूँ कि उन्होंने इतनी खूबसूरती से इस कार्यक्रम का आयोजन किया।” कार्यक्रम का आयोजन एमएस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया, जो वर्षों से फैशन और टैलेंट इंडस्ट्री में नए चेहरों को मंच प्रदान करता आ रहा है।

No comments:

Post a Comment