Monday, April 7, 2025

स्वास्थ्य जागरूकता साइक्लिंग का किया गया आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर साइक्लोमाइड फिट इंडिया द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता साइक्लिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अनेक विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य प्रेमियों ने सहभागिता की।

प्रमुख अतिथियों में डॉ. एएस जग्गी, डॉ. विजय मोगा, डॉ. नागेंद्र संधू और मोहित नरंग शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. अनिल नौसरान ने बताया कि साइकिलिंग सिर्फ घुटनों की सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने में सहायक है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि साइकिलिंग पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का साधन है। यह आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ साइक्लिंग को एक जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

No comments:

Post a Comment