Tuesday, April 29, 2025

एकता सेवा समिति ने पहलगांव में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजली

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आतंकवादियो द्वारा पहलगांव मे मासूम यात्रियो का नरसंहार करने तथा मारे गये यात्रियो को मुआवजा 20 लाख रूपये व घायलो को 5 लाख रूपये दिलाये जाने, आतंकवादियो व पाकिस्तान के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई. इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

एकता सेवा समिति तत्वधान मे एक भावभीन श्रद्धांजली सभा हापुड अडडे पर आयोजित की गयी और मृतको की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया। उक्त सभा मे यह भी प्रस्ताव किया गया कि आतंकवादियो व पाकिस्तान के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुये मृतको के परिजनो को उचित मुआवजा भी दिया जाये। एकता सेवा समिति प्रधानमन्त्री से मांग करती है कि आतंकवादियो व पाकिस्तान के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुये मृतको के परिजनो को 20 लाख रूपये व घायलो को 5 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए. इस दौरान अबरार अहमद, सुभाष चन्द शर्मा, हाजी महबूब राणा एडवोकेट, हाजी रियासत, अमीरूद्दीन उर्फ पप्पू, गौतम एडवोकेट, उपदेश कुमार शर्मा एडवोकेट, उमर इंजीनियर, बाबू ओपरेटर, फईम अब्बासी, परवीन जहाँ आदि मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment