Tuesday, April 8, 2025

प्रशांत हत्याकांड के कातिलों को गिरफ्तार नहीं कर पायी पुलिस

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। 10वीं के छात्र प्रशांत हत्याकांड में पुलिस की तफ्तीश उलझ गई है। अभी तक पुलिस को हत्यारोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर से भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। प्रशांत की हत्या उसके किसी करीबी ने की या फिर इस वारदात के पीछे कोई ओर कहानी है। इसको लेकर पुलिस अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

अब्दुल्लापुर में रहने वाला 10वीं का छात्र प्रशांत 2 अप्रैल की शाम घर से जिम जाने की बात कहकर निकला था। रात को उसका गोली लगा शव गंगानगर डिवाइडर रोड पर ग्लोबल सिटी कालोनी के सामने कब्रिस्तान के पास पड़ा मिला था। सीने में गोली लगी थी। लाश के पास में तमंचा पड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, जिस दिन हत्या हुई उस दिन प्रशांत के घर संपत्ति के बंटवारे को लेकर पंचायत हुई थी, लेकिन उसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया था। ऐसे में पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है। प्रशांत के 10 से ज्यादा दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। जिन युवकों से प्रशांत का झगड़ा हुआ था, उनसे भी पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन इनमें से किसी भी एंगल पर अभी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment