Tuesday, April 8, 2025

31 जुआरियों को पकड़ा गया, 17 लाख कैश बरामद

 
शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर SP क्राइम और CO दौराला ने दादरी स्थित एक होटल पर मारा छापा। बीजेपी नेता अंकित मोतला के होटल पर रेड। 31 जुआरियों को पकड़ा गया, 17 लाख कैश, काफी संख्या में वाहन, कई मोबाइल बरामद, काफी जुआरी भागे। बड़े पैमाने पर चल रहा था जुआ, बीजेपी नेता अंकित मोतला की मां है जिला पंचायत सदस्य। एक राज्यमंत्री का क़रीबी है अंकित मोतला। इंस्पेक्टर क्राइम को मिली डायरी में कुछ मीडियाकर्मियों के नाम भी मिले है, जिनको महीना जाता था। जो सकौती और दौराला के पास एक गांव के बताए गए है। पुलिस उनको भी मामले में आरोपी बनाएगी। इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर किए गए लाइन हाजिर।

No comments:

Post a Comment