Wednesday, April 9, 2025

इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ समापन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रही इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता 2024-25 का समापन इंटर हॉस्टल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ। इस डेढ़ माह तक चली प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न बालक एवं बालिका छात्रावासों के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद की विविध विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला प्रातः 8 बजे डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बॉयज़ हॉस्टल और पं. दीनदयाल उपाध्याय बॉयज़ हॉस्टल के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एपीजे हॉस्टल की टीम ने 12 ओवरों में सभी 10 विकेट 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। आनंद चौधरी की अर्धशतकीय पारी और कप्तान एजाज़ अहमद की ऑलराउंड प्रदर्शनहैट्रिक सहित 4 विकेट व नाबाद 30 रनकी बदौलत टीम ने मुकाबला एकतरफा रूप से 7 विकेट से जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम की। एजाज़ अहमद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला दुर्गा भाभी हॉस्टल और रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल के बीच हुआ। टॉस जीतकर रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल ने पहले क्षेत्ररक्षण चुना। दुर्गा भाभी हॉस्टल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में जोरदार बल्लेबाज़ी कर 4 विकेट खोकर 123 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टल की टीम जल्दी ही पस्त हो गई और दुर्गा भाभी हॉस्टल ने यह मैच 31 रन से जीत लिया। कप्तान वैष्णवी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

समापन समारोह सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला थीं, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके हौसले को सराहा। समारोह में प्रति-कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, मुख्य वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रो. नीलू जैन गुप्ता, प्रो. आराधना गुप्ता, प्रो मुकेश शर्मा, इवेंट कोऑर्डिनेटर इंजी.प्रवीण पंवार अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment