Monday, April 21, 2025

सैफपुर फिरोजपुर का दौरा करके 14 मई के धरने को सफल बनाने की अपील

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मवाना। जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य राजेन्द्र प्रसाद जाटव ने ग्राम सैफपुर, फिरोजपुर का दौरा करके 14 मई के तहसील परिसर में होने वाले धरना प्रर्दशन को सफल बनाने की अपील की।

जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य राजेन्द्र प्रसाद जाटव ने सैफपुर फिरोजपुर के ग्रामीणों के अनुरोध पर भाजपा के दो नेताओं क्रमशः रोहित बंसल एवं राहुल बंसल पर ग्राम सैफपुर फिरोजपुर के खसरा संख्या-595/01, रकबा-1.265 है. भूमि जिस पर खोला दर्ज है, पर अवैध रूप से कब्जा करने का अरोप लगाते हुए बताया कि उक्त नेताओं ने ग्राम समाज के 20 बीघे से अधिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रपत्रों का अवलोकन किया है कि इस संबंध में जितने भी मुकदमे चले है। सब मुकदमों में उक्त दोनों व्यक्ति हार चुके है, लेकिन राजस्व विभाग जानकारी होने के बावजूद भी उक्त भूमि को खाली नहीं करवा रहा है। जिसके कारण सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। राजेन्द्र प्रसाद जाटव ने 14 मई को ग्रामीणों से तहसील परिसर में होने वाले आमरण अनशन को कामयाब बनाने का आहवान किया है। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद जाटव के साथ में कालू सिंह, रमेश कुमार आदि मोजूद थे।

No comments:

Post a Comment