Wednesday, April 30, 2025

तन्मय अग्रवाल कक्षा 10 के टॉपर, सिद्धि जैन ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल के नतीजों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं कक्षा में 99.47% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं में 98.15% छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस वर्ष लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा बुधवार को जारी हो गई। मेरठ जोन के करीब 2,479 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें परिणाम का इंतजार है। मेरठ जोन में सेंट मेरीज एकेडमी के कन्वीनरशिप में कक्षा 12वीं में 891 परीक्षार्थी और आल सेंट्स स्कूल के कन्वीनरशिप में कक्षा 10वीं में 1,588 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। मेरठ जोन में कक्षा 12वीं में सेंट मेरीज एकेडमी में करीब में 170, सोफिया गर्ल्स स्कूल में 135, सेंट थामस इंग्लिश मीडियम स्कूल में 97, सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में 30, सेंट थामस खतौली में 61, क्रिस्टू ज्योति बड़ौत में 85, आल सेंट्स में 65, सेंट फ्रांसिस में 30, क्रिस्टू ज्योति बागपत में 80 और सेंट टेरेसा मोदीनगर में 60 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। कक्षा 10वीं में सेंट मेरीज एकेडमी में 183, सोफिया गर्ल्स स्कूल में 217, सेंट थामस इंग्लिश मीडियम स्कूल में 176, सेंट फ्रांसिस कान्वेंट में 147, सेंट जेम्स स्कूल में 26, सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में 128, आरके इंटरनेशनल में 30 और आल सेंट्स स्कूल में 128 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। तन्मय अग्रवाल कक्षा 10 के टॉपर रहें। तन्मय ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सोफिया गर्ल्स स्कूल दसवीं में सिद्धि जैन 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।



संतुष्ट न रहने वाले परीक्षार्थी कर सकेंगे आवेदन

रिजल्ट से संतुष्ट न रहने वाले परीक्षार्थी काउंसिल की वेबसाइट पर वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा परिणाम को रि-चेक व रि-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रि-चेक के लिए आवेदन चार मई तक होंगे। इसमें रि-चेक के लिए 1,000 रुपये प्रति विषय प्रति अभ्यर्थी शुल्क लगेंगे। रि-चेक का रिजल्ट काउंसिल की ओर से चार सप्ताह में जारी किया जाएगा। रि-चेक परिणाम से भी परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं हैं तो रि-चेक का परिणाम जारी होने के तीन दिन तक रि-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। रि-इवैल्यूएशन के लिए 1,500 रुपये प्रति विषय प्रति छात्र शुल्क लगेंगे।


दे सकेंगे इम्प्रूवमेंट

काउंसिल ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया है। परीक्षा परिणाम के बाद इम्प्रवूमेंट देने के इच्छुक परीक्षार्थी अधिकतम दो विषयों में इम्प्रूवमेंट देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इम्प्रवूमेंट परीक्षा जुलाई में होगी।

No comments:

Post a Comment