Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

सीसीएसयू में एफआरएमएसटी 2025 के उद्घाटन सत्र का हुआ आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में एफआरएमएसटी 2025 (FRMST 2025) का भव्य उद्घाटन हुआ। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशोक कुमार नागावत द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता (प्रो-वाइस चांसलर), प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर अनिल के. मलिक (संयोजक, एफआरएमएसटी 2025) और डॉ. नीरज पंवार (सेक्रेटरी, एफआरएमएसटी 2025) उपस्थित रहे। इस अवसर पर सम्मेलन की एब्सट्रैक्ट बुक का औपचारिक विमोचन किया गया, जिसमें विभिन्न शोध पत्रों के सारांश प्रकाशित किए गए हैं। संयोजक प्रोफेसर अनिल के. मलिक ने स्वागत उद्बोधन में सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, प्रोफेसर अनुज कुमार, डॉ. अनिल यादव, डॉ. कविता, डॉ. विवेक नौटियाल, डॉ. योगेंद्र गौतम, शोधार्थी मनेंद्र सहित अनेक शोधार्थी एवं विद्वान उपस्थित रहे।

10 तकनीकी सत्र एवं 2 पैनल चर्चा सत्र आयोजित होंगे

एफआरएमएसटी 2025 में कुल 10 तकनीकी सत्र एवं 2 पैनल चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ऊर्जा संचयन एवं भंडारण, स्मार्ट मटेरियल्स, मेटामटेरियल्स, फोटोनिक्स और पर्यावरणीय सेंसर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में भारत और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों, जैसे यूएसए, यूरोप, बीएआरसी, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की, सीएसआईआर-लैब, एसएसपीएल, डीआरडीओ, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुल 41 कीनोट स्पीकर्स आमंत्रित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here