Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 29, 2024

गन्ने की बुवाई ट्रेंच विधि से कर उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
रोहटा। किनोनी शुगर मिल की ओर से किसानों का एक दल गन्ने की नई स्वीकृत प्रजातियों की ट्रेंच विधि से कर दोहरा लाभ लेने के लिए नांगल शुगर मिल में क्षेत्र में भ्रमण कराया।
 और गन्ने की बुवाई ट्रेंच विधि से कर उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। 

रविवार को बजाज शुगर मिल किनोनी के गन्ना विभाग की ओर से क्षेत्र के किसानों का एक दल सहारनपुर स्थित नागल शुगर मिल में भ्रमण के लिए पहुंचा। और शुगर मिल क्षेत्र में के विभिन्न गावो में ट्रेंच विधि से की गई गन्ने की स्वीकृत प्रजातियां co 14201,co 0118, cos 13235, co 15023 आदि की गई बुवाई और पैदावार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और वहां के किसानों से ट्रेंच विधि से बुवाई कर लगने वाली लागत और उत्पादन के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। और एक दूसरे किसानों ने आपस में अपने तर्क दे गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए विचार साझा किया। टीम का नेतृत्व कर रहे नांगल शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल चौहान ने किसानो को बताया की गन्ने की 0238 प्रजाति रेड रोट लगने के चलते नष्ट होती जा रही है। इसलिए आने वाले समय में यदि गन्ने की पैदावार के लिए उन्नत प्रजातियों की बुवाई नहीं की गई तो जहां किसानों की पैदावार घटेगी। वहीं चीनी मिल को भी पर्याप्त गन्ना न मिलने से चीनी मिल के समक्ष भी एक दिन गन्ने का संकट गहरा जाएगा। इसलिए उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह गन्ने की 0238 पर प्रजाति का दूसरा उपाय अभी से ही तैयार कर उपरोक्त स्वीकृत प्रजातियों की बुवाई ट्रेंच विधि से करना शुरू कर दें। उन्होंने अपने चीनी मिल क्षेत्र के दर्जनों गांव में ट्रेंच विधि से बुवाई किए गए गन्ने की फसलों का किसानों के दल को ले जाकर मौके पर भ्रमण कराया। जिसमे 14201 प्रजाति के गन्ने की फसल देखने में सर्वोत्तम पाई। 

सहायक महाप्रबंधक गन्ना आदेश तोमर ने किसानों को बताया कि किसानों को यूरिया, डीएपी की भरमार करने के बजाय पोटाश और सूक्ष्म तत्वों का प्रयोग कर समानुपातिक कीटनाशकों का प्रयोग कर जमीन की बिगड़ी उर्वरा शक्ति को बचाकर गन्ने का उत्पादन कम लागत में लेने पर विचार करना होगा। उन्होंने कहा किसान को अपनी जमीन की मिट्टी की जांच कर कर सम्मानुपातिक अनुपात में खाद यूरिया डीएपी सूक्ष्म तत्वों का प्रयोग करना चाहिए। 

भ्रमण के दौरान डिप्टी गुरु बच्चन सिंह, सीवी सिंह, संजय बावरा, सलीम खान, अर्जुन, रामकुमार,कपिल,रजनीश, किरणपाल था,चरण सिंह,अजय कुमार,कपिल,खुशी राम,पंकज कुमार,सुनील कुमार, विकल त्यागी, चीनू,किसान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here