Breaking

Your Ads Here

Monday, January 26, 2026

हर्षोल्लास और देशभक्ति के गीतों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। के.वी. पब्लिक स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के गीतो के साथ मनाया गया। 


विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस भव्य समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस वर्ष का कार्यक्रम मुख्य रूप से 'वन्दे मातरम् के 150 वर्ष' के गौरवशाली इतिहास को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ॰ अशरफी लाल संस्थापक द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगा फहराने के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ॰ विनय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, "गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। आज जब हम वन्दे मातरम् के 150 वर्ष मना रहे हैं, तो हमारा उद्देश्य छात्रों को अपनी जड़ों से जोड़ना और उन्हें देश के जिम्मेदार नागरिक बनाना है।" मुख्य अतिथि ने छात्रों के अनुशासन की प्रशंसा की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here