Friday, October 17, 2025

एसएसपी ने सलामी ग्रहण कर परेड़ का निरीक्षण किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार की परेड में सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर परेड में सम्मिलित पुलिस बल की ड्रेस, अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं परेड की गुणवत्ता का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया।


सलामी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित बैरक, आरटीसी, मैस, अर्दली रूम तथा परिवहन शाखा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के रहने, भोजन, प्रशिक्षण तथा वाहनों के रख-रखाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार, अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने के साथ-साथ जनता के प्रति संवेदनशील और सहायक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment