Friday, October 17, 2025

ऑनलाइन खरीदारी से बचे ग्राहक: हाजी शारिक

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से अपील की गई कि ऑनलाइन खरीदारी से बचे। शहर अध्यक्ष हाजी शारिक ने कहा कि दीवाली के मौके पर सभी शहर व देशवासी ऑनलाइन शॉपिंग से बचे, बाजार में जाए और अपनी पसंद का समान लाए। क्योंकि दीपावली व अन्य त्योहारों की रौनक अपने बाजारों में है और वहां जाकर रौनक बढ़ाए। इससे व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और ग्राहक को भी शत प्रतिशत गारंटी का सामान मिलेगा।

No comments:

Post a Comment