Thursday, July 17, 2025

SSP ने महिला आरक्षी प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित महिला आरक्षी प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण संस्थान की संपूर्ण कार्यप्रणाली, व्यवस्था तथा सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। 

प्रशिक्षण व्यवस्थाः- प्रशिक्षण कार्यक्रम की दैनिक रूपरेखा, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता, शारीरिक प्रशिक्षण, परेड अभ्यास तथा अन्य व्यावसायिक दक्षता प्रशिक्षण की समीक्षा की गई।

अनुशासनः- प्रशिक्षु महिला आरक्षियों की उपस्थिति, समयपालन, ड्रेस कोड, अनुशासनात्मक आचरण आदि की जांच की गई।

अध्ययन सामग्री एवं संसाधनः - पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, प्रशिक्षण हेतु उपयोग में लायी जा रही सामग्री व उपकरणों की स्थिति देखी गई।

बुनियादी सुविधाएंः - छात्रावास, शौचालय, स्वच्छता, पेयजल, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा तथा विश्रामगृह आदि की स्थिति की भी जांच की गई।

प्रशिक्षु महिला आरक्षियों की समस्याओं को सुना
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय की व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार लाने के लिए कड़े निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षु महिला आरक्षियों से संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं आवश्यकताओं को भी गंभीरता से सुना गया। यह स्पष्ट किया गया कि महिला आरक्षियों को उत्तम प्रशिक्षण देना पुलिस विभाग की प्राथमिकता है और इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment