Wednesday, July 16, 2025

औचक निरीक्षण में मोदीपुरम पहुंचकर डीआईजी ने की कांवड़ यात्रा की समीक्षा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मोदीपुरम पहुंचकर कांवड़ यात्रा की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि देर रात्रि तक कांवड़ मार्गो पर भ्रमणशील रहेभ्रमण को दौरान सुपर जोनल पुलिस अधिकारियों के साथ डीआईजी ने कांवड़ यात्रा की समीक्षा की। आकस्मिक चेकिंग कर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया और सजगता से ड्यूटी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक डायवर्जन, यात्री सुरक्षा, सुविधा का भी मुआयना किया।


पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा देर रात्रि कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार रहें। समीक्षा के दौरान कांवड़ डयूटी के लिए बाह्य जनपदों से आ समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, सुपर जोनल अधिकारियों के साथ मोदीपुरम पुलिस चौकी पर कांवड़ यात्रा, ट्रैफिक डायवर्जन, यात्री सुरक्षा व सुविधा तथा कांवड़ यात्रा के दौरान घटित घटनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की। तत्पश्चात आकस्मिक चेकिंग के दौरान कांवड़ मार्गो पर डयूटी में लगे पुलिस बल को चैक कर सजगता से डयूटी करने व कांवड़ यात्रा को सुरक्षित सफल एवं सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ग

No comments:

Post a Comment