-जीटीबी क्रिकेट
एकेडमी में विविन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए मैच
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में रविवार से पांचवे विपिन सिरोही
मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। पहले दिन दो मैच खेले गए, जिसमें जीटीबी क्रिकेट
एकेडमी यैलो और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड ने मैच जीता।
जीटीबी ब्लू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में दस विकेट खोकर 135 रन बनाए। लक्ष्य का
पीछा करने उतरी जीटीबी क्रिकेट एकेडमी यैलो की टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच जीता। दूसरे
मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन बनाए। लक्ष्य का
पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम 16.5 ओवर में 138 रन पर पूरी टीम आउट हो
गई। तीसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 166 रन बनाए। लक्ष्य का
पीछा करने उतरी जीटीबी ब्लू की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई। चौथा मैच ऋषभ ग्रीन और जीटीबी यैलो के बीच हुआ।
मैच से पूर्व मुख्य अतिथि उप क्रीड़ा अधिकारी क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ
अब्दुल अहद ने किया। इस मौके पर क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि सोमवार को भी टूर्नामेंट के लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment