अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त, सुभारती प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. डॉ. आरके घई को प्रबंधन एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए एजुकेटर पिनेकल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लुधियाना में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया, जहाँ देश भर से शिक्षा क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रही।
इस अवसर पर डॉ. घई ने सुभारती विश्वविद्यालय
के आदर्श वाक्य शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता पर प्रकाश डालते हुए इन मूल्यों
को आज के शिक्षार्थियों के समग्र विकास हेतु अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि
सुभारती विश्वविद्यालय राष्ट्रवादी विचारधारा-आधारित दृष्टिकोण शिक्षा को केवल अकादमिक
प्रक्रिया न मानकर एक सामाजिक और नैतिक उत्तरदायित्व के रूप में प्रस्तुत कर रहा है।
विश्वविद्यालय गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर युवा पीढ़ी को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु
प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। डॉ. घई की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने हर्ष प्रकट
करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
No comments:
Post a Comment