Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 17, 2025

टैगोर पार्क में क्लब-60 के कार्यों की वीडियो कवरेज की

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रधानमंत्री कार्यालय से आई टीम ने बृहस्पतिवार को शास्त्री नगर स्थित टैगोर पार्क में क्लब-60 के कार्यों की वीडियो कवरेज की।
   
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि टीम प्रभारी ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बेल, अर्जुन, अश्व गंधा तथा हारसिंगार आदि के पौधे वितरित किए तथा क्लब-60 द्वारा चलाई जा रही योगशाला सहित विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी शूट की। क्लब-60 के संयोजक हरि विश्नोई ने विगत 11 वर्षों में राष्ट्रोत्थान के लिए मोदी जी द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों पर सकारात्मक प्रतिकिया व्यक्त करते हुए दस सर्व हितकारी सुझाव दिए। साथ ही प्रधान मन्त्री से भावी अपेक्षाओं के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया। इसका प्रसारण जल्द ही modistory.in पर किया जाएगा। इस अवसर पर नवीन चंद्र अग्रवाल, निर्वाचन रस्तोगी,नरेश अग्रवाल, डा.संजय माथुर, आयूष कश्यप,राधा रानी नाग, अनुपमा वर्मा,गीता, सीमा,मोना,बबीता,कविता खन्ना व साधना रस्तोगी आदि योगी जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here