नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित इतिहास विभाग में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और राजनेता स्वर्गीय कैलाश प्रकाश की 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कैलाश प्रकाश जन चेतना संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सचिव सुभाष चन्द्रा, अमित मांगलिक, पवन गर्ग, नीरज कुमार के साथ-साथ इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, डा कुलदीप कुमार त्यागी, डॉ योगेश कुमार, डॉ दीपक कुमार, डा मनीषा त्यागी, डा रीना, प्रज्ञा धर्मेंद्र, कालूराम, विकास, लोकेश शर्मा, हिमांशु आदि उपस्थित रहे। प्रोफेसर केके शर्मा ने इस अवसर पर स्वर्गीय कैलाश प्रकाश के सादा जीवन उच्च विचार वाले सिद्धांत को अपने जीवन में चरितार्थ करने का आह्वान करते हुए कहा कि एक स्वतंत्रता सेनानी एक शिक्षाविद एक राजनेता के रूप में स्वर्गीय कैलाश प्रकाश को देखना समझना और उनसे प्रेरणा लेना तथा राष्ट्र एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ते रहने की सीख हम सभी को उनके जीवन से मिलती है। कैलाश प्रकाश ने अपना संपूर्ण जीवन देश हित के लिए समर्पित कर दिया। स्वतंत्रता के बाद कैलाश प्रकाश ने आजाद हिंद फौज के करनल शाहनवाज को मेरठ लोकसभा से पराजित कर दिया था। यह उनकी जनता में लोकप्रियता का स्पष्ट प्रमाण है।
डा दीपक ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध किया गया उनका संघर्ष और स्वतंत्रता के पश्चात उत्तर प्रदेश के वित्त एवं शिक्षा मंत्री के रूप में मेरठ को दी गई उनकी धरोहर अविस्मरणीय है। मेरठ मेडिकल कॉलेज, मेरठ विश्वविद्यालय वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम स्वर्गीय कैलाश प्रकाश जी की ही देन है। बाबू कैलाश प्रकाश जी का जन्म मेरठ के परीक्षितगढ़ के सामान्य कृषक परिवार में हुआ। स्वर्गीय कैलाश प्रकाश जी के सामाजिक, आर्थिक और सामाजिक समरसता के विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि हिंदुस्तान समाचार पत्र के पूर्व संपादक पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि स्वर्गीय कैलाश प्रकाश जी ने शैक्षिक जगत में मेरठ को जो अनुपम देन दी है वह क्षेत्र के लिए स्वर्ग सिद्ध हुई है। प्रो कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि उनके विचारों को आगे ले जाने के लिए इतिहास विभाग स्थित म्यूजियम जिसका विस्तारीकरण चल रहा है जन सेवा संस्थान उनके जीवन यात्रा से संबंधित डॉक्युमेंट्री तैयार करने में अपना सहयोग दें, जिसे जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने अपने साथियों के साथ करतल ध्वनि से स्वीकार कर लिया ।
अंत में सभी का आभार डॉक्टर योगेश कुमार ने किया। संचालन डा कुलदीप कुमार त्यागी ने किया।इस अवसर पर डॉ मनीष त्यागी डॉक्टर रीना प्रज्ञा लोकेश शर्मा अमित मांगलिक नीरज कुमार विनय अग्रवाल राकेश बंसल विकास कालूराम धर्मेंद्र रोहतास मनप्रीत कौर रवि शंकर शाह राजा विकास शुभम ऑन निशांत आलोक नीतीश दीपक कुमार मोनिका आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment