नीरज शर्मा
नित्य संदेश, मेरठ। क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद धनसिंह कोतवाल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि किठौर विधायक शाहिद मंजूर रहे। विधालय के प्रबंधक इन्द्र कुमार ने मुख्यतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं विधालय में लगी शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।
छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए व धनसिंह कोतवाल के जीवन पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में विधायक शाहिद मंजूर शहीद धनसिंह कोतवाल के त्याग,बलिदान व उनकी देश भक्ति की भावना के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किय। इस अवसर पर प्रवीन,हरेन्द्र सिंह,कविन्द्र,अनम पाल,केपी प्रधान, अरव खान, अब्दुल रहमान, मोहित गिरि, गौरव, जितेन्द्र, नसीम,धमेन्द्र नगर, मोहित त्यागी व स्कूल के समस्त अघ्यापक व अघ्यापिका आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment