Monday, April 21, 2025

मोटी रकम लेकर प्रेमी ने कर दिया युवती का सौदा, चार आरोपी गिरफ्तार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। मवाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चार मानव तस्करों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि मुकदमे में नामित पूर्णिमा द्वारा चोरी की घटना नहीं की गयी, बल्कि वंश पुत्र सुशील निवासी गुर्जरवाडा थाना देवबन्द जो पूर्णिमा से मिलने उसके मामा के घर ग्राम तिगरी बीती 5 अप्रैल को आया था, उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। वंश ने ऋषिपाल पुत्र फूल सिंह, रेनू पत्नी सुनील कुमार, नीरज पुत्र सुरेन्द्र से मोटी रकम लेकर पूर्णिमा का सौदा अमित से कर दिया। पूर्णिमा और अमित की शादी करा दी गई। पूर्णिमा किसी तरह इनके चंगुल से निकलकर पुलिस के पास पहुंची और आप बीती बताई। जिसके आधार पर चारों मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी गए माल की बरामदगी कर ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव के अनुसार, बीती 13 अप्रैल को मनीष कुमार पुत्र रामबीर सिह निवासी ग्राम तिगरी ने सूचना दी थी कि उसकी भाँजी पुर्णिमा दहिया उर्फ अंशिका पुत्री मोहित कुमार निवासी ग्राम गुनारसी तहसील व थाना देवबन्द ने घर की अलमारी से 2 लाख रुपये और लगभग 18 तोला सोना निकालकर चली गयी है। उक्त प्रकरण में थाना मवाना पर पुर्णिमा दहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि वंश का पूर्णिमा से प्रेमी प्रसंग था, बीती 5 अप्रैल को वह पूर्णिमा से मिलने उसके मामा के घर ग्राम तिगरी आया था, जहाँ पर उसके द्वारा पूर्णिमा के साथ रात्रि में बिना उसकी मर्जी के शारीरिक संबंध बनाये गये तथा पूर्णिमा के सो जाने के बाद पूर्णिमा के कमरे में रखे मनीष की अलमारी से दो लाख रुपये नकद व सोने के जेवरात चोरी कर सुबह पूर्णिमा को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। बाद मे वंश द्वारा पूर्णिमा को अपने ताऊ ऋषिपाल, रेनू व नीरज से मुलाकात करायी गयी, जहाँ चारों लोगों ने पूर्णिमा के साथ धोखा करते हुये मोटी रकम लेकर उसका सौदा अमित पुत्र तेजवीर निवासी नागलखेडी पानीपत हरियाणा से करते हुये धोखे से पूर्णिमा की शादी अमित से करा दी गयी। रविवार को पूर्णिमा इनके चंगुल से निकल भागी तथा पुलिस के पास पहुँच कर उसने पूरी आपबीती सुनाई।

No comments:

Post a Comment