शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सरधना तहसील क्षेत्र के गांव दादरी की पांच सगी बहनों ने अपनी चचेरी भाभी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बहनों का कहना है कि उनकी चचेरी भाभी प्रीति शर्मा ने राजा रानी होटल पर अवैध कब्जा कर लिया है।
कमलेश, सुदेश, नीतू, अलका
और रेखा ने बताया कि यह होटल उनके पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर बनाया था। पिता की
मृत्यु के बाद होटल की जमीन में उन पांचों बहनों का हिस्सा है, लेकिन प्रीति शर्मा
ने पूरी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित बहनों ने बताया कि प्रीति शर्मा ने होटल
को अंकित मौतला को किराए पर दे रखा है। किराए की राशि में से वह बहनों को कोई हिस्सा
नहीं देती। जब बहनें अपना हिस्सा मांगती हैं तो वह साफ मना कर देती है। गौरतलब है कि
कुछ दिन पहले पुलिस ने राजा रानी होटल पर छापेमारी की थी। इस दौरान वहां चल रहे सट्टे
के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ था और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित बहनों ने
सरधना एसडीएम के पास जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

No comments:
Post a Comment